Rishi Kumar Shukla को मोदी सरकार ने बनाया सीबीआई का निदेशक

0
296

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैनल ने बनाया ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) को CBI चीफ

नई दिल्ली:LNN: सीबीआई के निदेशक पद पर ऋषि कुमार शुक्ला (Rishi Kumar Shukla) की नियुक्ति हुई है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी का मुखिया बनाने का फैसला किया.

केन्द्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति मामलों की समिति (Appointment Committee of the Cabinet),

ने दिल्ली पुलिस स्थापना अधिनियम 1946 के तहत गठित समिति द्वारा भेजे गये नामों के पैनल के आधार पर rishi kumar shukla की नियुक्ति को मंजूरी दी है.

rishi kumar shukla सीबीआई के पूर्व निदेशक आलोक वर्मा का स्थान लेंगे.

rishi kumar shukla की नियुक्ति दो वर्ष के लिए की गयी है जो उनके पदभार संभालने के दिन से प्रभावी होगी.

रेस में शामिल 1983, 1984 और 1985 बैच के करीब 80 आईपीएस के बीच rishi kumar shukla ने बाजी मारकर सबको चौंका दिया.

मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने ऋषि कुमार शुक्ला को हटाया था डीजीपी पद से

टेनिस और बैडमिंटन खेलने के शौकीन शुक्ला का चयन करने वाली सेलेक्ट कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे.

आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला को अभी ही मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने डीजीपी पद से हटा दिया था.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीते 29 जनवरी को उन्हें डीजीपी पद से हटाकर जहां दोबारा पुलिस हाउसिंग बोर्ड में भेज दिया.

उनकी जगह वीके सिंह को मध्य प्रदेश का नया डीजीपी बनाया था.

शिवराज सरकार में डीजीपी बनने से पहले भी वह मप्र पुलिस हाउसिंड कार्पोरेशन के चेयरमैन रहे.

यह भी पढ़ें:Modi Govt ने चला आरक्षण दांव

rishi kumar shukla को शिवराज सिंह चौहान का बेहद करीबी अफसर माना जाता है.

2 फरवरी से मात्र 4 दिन पहले ही मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार ने उन्हें डीजीपी के पद से हटा दिया था.

4 दिनों में आईपीएस ऋषि कुमार शुक्ला ने जबर्दस्त उछाल भरी और वे देश की प्रीमियम जांच एजेंसी के चीफ बन गए.

1983 बैच के आईपीएस rishi kumar shukla मूलतः ग्वालियर के रहने वाले हैं.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here