Assembly Bypolls Result 2019: रणदीप सुरजेवाला की हार से कांग्रेस को झटका

0
213

Assembly Bypolls Result 2019 : रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

नई दिल्ली:LNN: हरियाणा के जींद Assembly Bypolls Result 2019 में रणदीप सुरजेवाला की हार ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.

लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार कृष्ण लाल मिड्ढा  जीत दर्ज की है.

राजस्थान में रामगढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.

बीजेपी प्रत्याशी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी जननायक जनता पार्टी के दिग्विजय चौटाला को 12,935 वोटों से शिकस्त दी है.

यह भी पढ़ें: interim budget 2019: किसानों के साथ-साथ मध्यवर्ग को मिल सकती हैं खुशखबरी

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को उपचुनाव में बड़ा झटका लगा है. वह तीसरे नंबर पर रहे.

Assembly Bypolls Result 2019 में राजस्थान के रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी शाफिया जुबैर खां ने 12,228 वोटों से जीत दर्ज कर ली है.

लोकसभा चुनाव से पहले रणदीप सुरजेवाला की हार ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है.

जींद विधानसभा सीट के उपचुनाव में सातवें राउंड की गिनती के बाद विपक्षी दलों के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया.

कांग्रेस समर्थकों ने मतगणना में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया.

पुलिस ने इसके बाद लाठीचार्ज कर स्थिति को संभालने की कोशिश की। हंगामे के बीच मतगणना एक बार फिर शुरू हुई.

मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने कहा कि जींद विधानसभा उपचुनाव का असर लोकसभा चुनाव पर रहेगा

उधर बीजेपी की शानदार जीत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने जींद की जनता को बधाई दी है.

जींद में जिस तरह से कांग्रेस की तैयारी से लग रहा था कि रणदीप सुरजेवाला कमाल करेंगे.

हरियाणा में कांग्रेस के लिए एक उम्मीद की किरण बनकर उभरेंगे. मगर सुरजेवाला कमाल नहीं कर पाये.

रणदीप सुरजेवाला जाट समुदाय से आते हैं और 1972 के बाद कोई जाट समुदाय का प्रत्याशी जींद में चुनाव नहीं जीत पाया है.

रणदीप सुरजेवाला की उम्मीदवारी से ऐसा लग रहा था कि जींद का यह रिकॉर्ड टूट जाएगा.

पिछले दो चुनावों में इस सीट पर विजेता रही इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) अपना जमानत भी जब्त होने से नहीं बचा पाई.

इनेलो ने उमेद सिंह को उतारा था उम्मीदवार के रूप में

दो बार के इनेलो विधायक हरि चंद मिड्ढा के निधन के बाद उपचुनाव हुआ,

जिनके बेटे कृष्ण मिड्ढा भाजपा के टिकट पर चुनावी मैदान में उतरे.

नतीजे आने के बाद सुरजेवाला ने ईवीएम में गड़बड़ी की बात की.

Assembly Bypolls Result 2019 रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी साफिया ख़ान जीत गई हैं.

उन्होंने बीजेपी के सुखवंत सिंह को 12,228 मतों से हराया.

इस जीत के साथ ही राजस्थान विधानसभा में कांग्रेस के 100 सीट हो गए हैं.

अब राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार पूर्ण बहुमत से केवल एक सीट पीछे है.

राजस्थान में नई सरकार बनने के तक़रीबन डेढ़ महीने के अंदर ही एक सीट पर अलवर ज़िले की रामगढ़ सीट पर उप-चुनाव हुए थे.

सात दिसंबर को बीएसपी उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह की मौत के बाद यह सीट खाली हुई थी.

बसपा ने इस सीट से पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह के बेटे जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है.

Follow us on Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here