COA ने हटाया हार्दिक पंड्या-केएल राहुल पर लगा बैन

0
225

COA ने नये न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला

नई दिल्ली:LNN:सुप्रीम कोर्ट द्वारा COA ‘नियुक्त प्रशासकों की समिति’ ने भारतीय क्रिकेटरों हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर लगा प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा लिया.

टीवी शो ‘Koffee with Karan’ के दौरान महिलाओं पर अश्लील टिप्पणी करने वाले टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और बल्लेबाज केएल राहुल पर प्रशासकों की समिति ने अस्थायी निलंबन हटाया है.

इस फैसले के बाद अब पंड्या भारतीय टीम के साथ न्यूजीलैंड दौरे पर जुड़ सकते हैं.

यह भी पढ़ें:Hardik Pandya kl rahul जांच लंबित रहने तक निलंबित

COA ने इन दोनों खिलाड़ियों को जांच होने तक राहत दी है.

राहुल और पंड्या का मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है, जिसमें लोकपाल की नियुक्ति में देरी होने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है.

COA ने नये न्यायमित्र पीएस नरसिंहा से बात करने के बाद इन खिलाड़ियों पर जांच लंबित रहने तक लगा प्रतिबंध हटाने का फैसला किया.

इसके लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोकपाल की नियुक्ति किए जाने की सुनवाई पांच फरवरी को होनी है.

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा, ‘किसी भी क्रिकेट खिलाड़़ी पर सभी तरह के आरोप का मामला सुनने के लिए बीसीसीआई के लोकपाल की जरूरत होती है, लेकिन लोकपाल की नियुक्ति सर्वोच्च अदालत द्वारा लंबित है.

बीसीसीआई द्वारा जारी COA के बयान में कहा गया है, ‘उपरोक्त फैसला न्यायमित्र पी एस नरसिम्हा की सहमति से लिया गया है.

उपरोक्त को देखते हुए 11 जनवरी के निलंबन आदेशों को लोकपाल की नियुक्ति और उनके द्वारा फैसला लिए जाने तक तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है.’

पंड्या के अब न्यूजीलैंड दौरे में टीम से जुड़ने की संभावना है.

पहले बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने COA से हार्दिक पंड्या और केएल राहुल पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणियों के लिए लगाए गए निलंबन को हटाने का आग्रह किया था.

Follow us on Facebook

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here