Lok Sabha Elections 2019 में UP में भाजपा जीतेंगी 74 सीटें: जेपी नड्डा

0
142
Union health minister JP Nadda addressing press conference

Lok Sabha Elections 2019 के लिए भाजपा ने कमर कस ली है:JP Nadda

लखनऊ:LNN:Lok Sabha Elections 2019 में UP की नयी जिम्मेदारी मिलने के बाद राजधानी पहुंचे जेपी नड्डा ने पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की.

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ”आगामी लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 73 नहीं बल्कि 74 सीटें जीतेंगे.”

पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 71 सीटें जीती थीं जबकि उसकी सहयोगी पार्टी अपना दल—एस ने दो सीटों पर विजय हासिल की.

भाजपा के प्रदेश मुख्यालय पर कहा कि Lok Sabha Elections 2019 में भाजपा जबर्दस्त विजय हासिल करेगी. सभी रिकॉर्ड टूट जाएंगे.

इसकी वजह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार द्वारा किए गए कार्य हैं. जेपी नड्डा ने कहा कि चुनाव में विकास ही मुद्दा होगा.

यह भी पढ़ें:RLD होगी सपा-बसपा गठबंधन का हिस्सा

विरोधी दलों का आरोप है कि भाजपा अपने चुनावी वायदे पूरे नहीं कर पायी है. इस पर JP Nadda ने कहा कि वे अपना खुद का रिकॉर्ड बता रहे हैं.

उनकी राजनीतिक संस्कृति कमीशन, भ्रष्टाचार और बंटवारे की रही है, जबकि भाजपा ‘सबका साथ सबका विकास’ में यकीन करती है.

उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग तक पहुंचना हमारी जिम्मेदारी है और यह हमारे लिए आवश्यक पहलू भी है, लेकिन हमारा इरादा जाति के आधार पर चुनाव लड़ना नहीं है.

यूपी में पिछड़ी जाति के आरक्षण के वर्गीकरण की मांग पर जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सवर्णों को दस फीसदी का आरक्षण दिया है.

जो हमारे अन्य वर्ग हैं, जिनको प्रतिनिधित्व नहीं मिल रहा है, उनको आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं.

JP Nadda ने राफेल मुद्दे को लेकर कांग्रेस के रुख पर कहा कि उस पार्टी के पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए इस तरह के मुद्दे क्रिएट करते हैं.

सहयोगी दलों के बारे में JP Nadda ने कहा कि सभी सहयोगी भाजपा के साथ हैं और भाजपा सबको साथ लेकर चलेगी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here