shivpal yadav को चुनाव लड़ने के लिए मिली ‘चाबी’

0
183

shivpal yadav ने ‘ठगबंधन’ करार दिया सपा और बसपा के गठबंधन को

नई दिल्ली/लखनऊ:LNN: shivpal yadav प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को चुनाव आयोग ने चुनाव चिन्ह चाबी आवंटित कर दिया है.

इस शिवपाल ने आयोग को धन्यवाद भी दिया है, जिसके बाद उन्होंने तैयारियां को और पुख्ता करते हुए पार्टी की राज्य कार्यकारिणी पदाधिकारियों की सूची भी जारी कर दी थी.

shivpal yadav ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं.  कांग्रेस से अभी खुलकर उन्हें संकेत नहीं मिला है.

यह भी पढ़ें:सपा-बसपा गठबंधन पर बोले Rahul Gandhi पूरी ताकत से उतरेंगे

सपा और बसपा के गठबंधन को shivpal yadav ने ‘ठगबंधन’ करार देते हुए कहा कि यह गठबंधन पैसों के लिए किया गया है. उन्होंने गठबंधन से पहले पैसों के लेन-देन का भी आरोप लगाया है.

यूपी में सपा-बसपा गठबंधन के बाद शिवपाल यादव ने कांग्रेस को दिया यह ऑफर, कहा- मैं तैयार हूं.

shivpal yadav ने कहा कि कांग्रेस एक सेक्युलर पार्टी है और अगर वह भारतीय जनता पार्टी को हराने के लिए हमसे संपर्क करती है तो हम उसका समर्थन करेंगे.
शिवपाल ने कहा, “हमारे बिना कोई भी गठबंधन बीजेपी को हरा नहीं सकता है.

shivpal yadav ने कहा कि वर्ष 1993 में जब सपा-बसपा का गठबंधन हुआ था, उस वक्त दोनों ही पार्टियों पर कोई आरोप नहीं था और ना ही सीबीआई का कोई डर था.

यह भी पढ़ें:General category reservation bill:राज्यसभा से भी पास हुआ सवर्ण आरक्षण बिल

उन्होंने कहा कि आज तो सीबीआई का ही डर है. इस डर की वजह से यह गठबंधन हो रहा है.

बता दें कि 12 जनवरी को एसपी-बीएसपी ने औपचारिक ऐलान किया कि दोनों पार्टियां यूपी की 38-38 लोकसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगी.

Follow us on Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here