बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों पर Ex CM Mehbooba mufti का पलटवार

सरकार के हर फैसले में बीजेपी का समर्थन था: Ex CM Mehbooba mufti

0
246
Ex CM Mehbooba mufti

अमित शाह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए Ex CM Mehbooba mufti ने किए एक के बाद एक कई ट्वीट

श्रीनगर/नई दिल्ली:LNN: जम्मू और लद्दाख क्षेत्र के साथ भेदभाव किए जाने के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आरोपों पर Ex CM Mehbooba mufti ने पलटवार किया है.

उन्होंने जम्मू और लद्दाख से भेदभाव के आरोप निराधार हैं.

Ex CM Mehbooba mufti ने कहा कि सरकार के हर फैसले में बीजेपी का समर्थन था.

जम्मू में रैली के दौरान अमित शाह ने महबूबा मुफ्ती पर सरकार के तीन वर्षों के दौरान जम्मू और लद्दाख संभाग के जिलों से भेदभाव करने का आरोप लगाया था.

यह भी पढ़ें:Lok Sabha bypoll result 2018: जीत से उत्साहित विपक्ष,जिन्ना पर गन्ना की जीत:जयंत चौधरी

आज अमित शाह के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए Ex CM Mehbooba mufti ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए.

मुफ्ती ने लिखा, ‘हमारे पूर्व सहयोगियों ने हम पर गलत आरोप लगाए हैं.

हमने बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा बनाए गए अजेंडा ऑफ अलायंस के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को कभी भी टूटने नहीं दिया.

यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारी लेने से इनकार करते हुए हम पर ऐसे आरोप लगाए.

Ex CM Mehbooba mufti ने एक ट्वीट में बीजेपी पर हमला बोलते हुए  कहा,

‘आर्टिकल 370 पर यथास्थिति, पाकिस्तान और हुर्रियत से बातचीत अजेंडा ऑफ अलायंस का हिस्सा था.

वार्ता को बढ़ावा देने, पत्थरबाजों के खिलाफ केस वापसी और एकतरफा सीजफायर भरोसा बहाल करने पर बीजेपी ने पूरी तरह से समर्थन किया था.

भेदभाव के आरोपों के जवाब में एक अन्य ट्वीट में महबूबा ने लिखा, ‘जम्मू और लद्दाख से भेदभाव के आरोप बिल्कुल निराधार हैं.

काफी लंबे समय से घाटी के हालात बनते-बिगड़ते रहे:Mehbooba mufti

इसके मद्देनजर यहां के विकास के प्रति ध्यान देने की जरूरत थी लेकिन इन सब के बावजूद किसी अन्य स्थान के विकास को लेकर कोई भेदभाव किया गया हो.’

यह भी पढ़ें:karnataka model:विपक्ष एकजुट कर 2019 जीतने की कोशिश में कांग्रेस

Ex CM Mehbooba mufti ने अपनी ही कैबिनेट के मंत्री रहे बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए लिखा, ‘सभी के देखने के लिए जमीन पर परिणाम मौजूद हैं.

अगर देखना हो तो उन्हें अपने मंत्रियों के परफॉर्मेंस की समीक्षा करनी चाहिए,

जिन्होंने जम्मू संभाग का नेतृत्व किया लेकिन अगर भेदभाव थीं, तो किसी ने केंद्र या राज्य के सामने इसे लेकर कोई चर्चा नहीं की.’

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here