Lok Sabha bypoll result 2018: जीत से उत्साहित विपक्ष,जिन्ना पर गन्ना की जीत:जयंत चौधरी

कैराना लोकसभा उपचुनाव आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम ने मृगांका को करारी शिकस्त दी

0
101

Lok Sabha bypoll result 2018:समाजवादी विरासत की जीत:अखिलेश यादव

नई दिल्ली:LNN: Lok Sabha bypoll result 2018:यूपी, महाराष्ट्र, पंजाब, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों के परिणाम में एनडीए को हार का सामना करना पड़ा है.

Lok Sabha bypoll result 2018, में जीत से उत्साहित विपक्ष ने बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकारों पर हमला बोल दिया है.

समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव, आरएलडी के जयंत चौधरी और आरजेडी के तेजस्वी यादव ने इसे समाजवादी विरासत की जीत बताया.

जयंत चौधरी ने कहा कि यह जिन्ना पर गन्ना की जीत है.

कैराना उपचुनाव में बीजेपी को बड़े अंतर से पछाड़ते हुए जीत की ओर बढ़ रहे राष्ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोला.

उन्होंने कहा है कि ‘चुनाव में गन्ना चला, जिन्ना नहीं’

तेजस्वी यादव ने इसे लालूवाद की जीत बताया.

Lok Sabha bypoll result 2018:समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने उपचुनावों में संयुक्त विपक्ष को मिली जीत को सामाजिक न्याय की जीत.

अखिलेश ने कहा कि यह जीत समाजवादी विरासत, चौधरी चरण सिंह की विरासत की है.

अखिलेश ने कहा कि जो खेल वे हमारे साथ खेलते थे, वही खेल हमने सीखा है उनसे.

अखिलेश ने किसानों के कर्ज के मुद्दे को लेकर भी बीजेपी को घेरा.

जयंत चौधरी बोले, ‘सबका शुक्रिया, जिन्ना हारा, गन्ना जीता’
हालांकि कैराना लोकसभा उपचुनाव आरएलडी उम्मीदवार तबस्सुम ने मृगांका को करारी शिकस्त दी है.

जीत तय हो जाने के बाद जयंत चौधरी ने प्रेस वार्ता में सभी दलों का शुक्रिया कहा.

जयंत ने कहा, ‘हम उन सभी दलों का शुक्रिया अदा करना चाहेंगे, जिन्होंने हमारा समर्थन किया.

अखिलेश जी, मायावती जी, राहुल जी, सोनिया जी, सीपीएम, आप और अन्य का शुक्रिया.

जिन्ना हारा, गन्ना जीता’.

यह भी पढ़ें:karnataka model:विपक्ष एकजुट कर 2019 जीतने की कोशिश में कांग्रेस

कैराना उपचुनाव से पहले अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में जिन्ना की फोटो को लेकर बवाल हुआ था.

बीजेपी ने जोरशोर से इस मामले को उठाया था.

ऐसी आशंका जताई जा रही थी कि इस विवाद का असर कैराना उपचुनाव पर पड़ेगा और वोटों को ध्रुवीकरण होगा, लेकिन संयुक्त विपक्ष ने ऐसा नहीं होने दिया.

Lok Sabha bypoll result 2018, बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आरजेडी के उम्मीदवार शाहनवाज ने जेडीयू प्रत्याशी को 41,224 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया है.

नतीजों के बाद बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए नीतीश कुमार और बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

Lok Sabha bypoll result 2018:तेजस्वी ने कहा कि यह अवसरवाद पर लालूवाद की जीत है

उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस्तीफा सौंपने को कहा.

तेजस्वी ने कहा कि जेडीयू को जितने वोट मिले हैं, वे हमारी जीत के अंतर से भी कम हैं.

बिहार के लोग नीतीश कुमार द्वारा लिए गए यू-टर्न का बदला ले रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि बिहार में अमन की बात करने वालों की जीत हुई है. यहां धनबल काम नहीं आया है.

Lok Sabha bypoll result 2018:पंजाब की शाहकोट विधानसभा सीट अकाली दल से छीनने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इस जीत को कांग्रेस सरकार की विकासवादी नीति पर मुहर बताया .

कैप्टन अमरिंदर ने अकाली पर निशाना साधते हुए कहा है कि अकालियों ने कभी शाहकोट के लिए काम नहीं किया.

Lok Sabha bypoll result 2018:शिवसेना भले पालघर लोकसभा उपचुनाव बीजेपी से हार गई है लेकिन उसने अभी पलटवार किया है.

शिवसेना ने बीजेपी पर चुनाव आयोग और ईवीएम के दुरुपयोग से जीत का आरोप लगाया है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here