CM Yogi

CM Yogi Adityanath ने अस्पताल जाकर घायलों से की मुलाकात

लखनऊ/आगरा:LNN: UP CM Yogi Adityanath ने शनिवार को आगरा के तूफान प्रभावित इलाके का हवाई दौरा किया. उन्होंने तूफान और आंधी से हुए तबाही का जायजा लिया.

मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल जाकर तूफान में जख्मी हुए लोगों से उनका हाल-चाल पूछा.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों के इलाज में किसी तरह की कमी और लापरवाही नहीं रखने का सख्त निर्देश दिया.

शनिवार सुबह आगरा में अधिकारियों के साथ बैठक के बाद CM Yogi Adityanath घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे थे.

CM Yogi Adityanath तूफान प्रभावित लोगों के बीच राहत चेक का वितरण किया

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुखद घटना में जिनकी मौत हुई है उनके परिवारवालों को सरकार 4 लाख रुपए की मदद दे रही है.

उन्होंने घायलों के सरकारी खर्च पर अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराने की घोषणा की.

इससे पहले CM Yogi Adityanath शुक्रवार देर रात कर्नाटक से आगरा पहुंचे.

जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में आंधी और बारिश से प्रभावित इलाकों की स्थिति और राहत की जानकारी ली.

बैठक में अधिकारियों ने उन्हें अब तक बांटे गए राहत फंड और आंधी से हुए नुकसान का ब्यौरा दिया.

यह भी पढ़ें:Row over Jinnah portrait at Aligarh Muslim University:अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में तनाव का माहौल,सुरक्षा बंदोबस्त कड़े

अांधी-तूफान में पीड़ितों को राहत देने को लेकर विपक्षी पार्टियों ने CM Yogi Adityanath पर निशाना साधा था.

समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को ट्वीट करके कहा कि ‘सीएम को कर्नाटक का चुनाव प्रचार छोड़कर तुरंत यूपी आना चाहिए था.

जनता ने उन्‍हें समस्‍याओं के समाधान के लिए चुना है, ना कि कर्नाटक की राजनीति के लिए.

इन हालातों में भी अगर वो वापस नहीं आते हैं, तो फिर वो अपना मठ वहीं बना लें.’

3 पहले आए जबरदस्त आंधी-तूफान में राज्य में तकरीबन 100 लोग मारे गए हैं.

आगरा में इससे 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here