Aligarh Muslim University

Aligarh Muslim University में तनाव का माहौल

लखनऊ/अलीगढ़:LNN: जिन्ना की तस्वीर लगाने को लेकर उपजे विवाद के कारण Aligarh Muslim University में गुरुवार को भी तनाव का माहौल बरकरार रहा.

एक ओर जहां बुधवार को हुए लाठीचार्ज के विरोध में तमाम छात्रों ने Aligarh Muslim University के गेट पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है,

वहीं दूसरी ओर तनाव के मद्देनजर Aligarh Muslim University में पुलिस और रैपिड ऐक्शन फोर्स की तैनाती की गई है.

एएमयू छात्र संघ ने आरोप लगाया कि हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं द्वारा 2 मई को Aligarh Muslim University में की गई,

हिंसा गेस्ट हाउस में ठहरे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी पर हमले की साजिश का हिस्सा थी.

छात्रसंघ पदाधिकारियों ने आरोप आरोप कि विरोध प्रदर्शनों के दौरान हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ता Aligarh Muslim University के गेस्ट हाउस तक पहुंच गए थे.

यह भी पढ़ें:AICC President:राहुल गांधी का लखनऊ में कांग्रेसियों ने किया घेराव

अपने बयान में छात्रसंघ ने कहा है कि पुलिस ने हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की,

वहीं दूसरी ओर प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग पर लाठीचार्ज कर दिया गया.

यूनिवर्सिटी छात्रसंघ ने ऐलान किया कि जब तक सरकार निर्दोष छात्रों पर लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं करती, तब तक विश्वविद्यालय में छात्रों का धरना जारी रहेगा.
लाठीचार्ज में घायल हुए छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद उस्मानी ने कहा कि अगर सरकार की तरफ से इंसाफ के सारे दरवाजे बंद हो जाएंगे,

तो एएमयू के छात्र देश के सभी धर्मनिरपेक्ष संगठनों की मदद से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग से गुहार लगाएंगे.

एएमयू टीचर्स असोसिएशन ने आपात बैठक कर एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें घटना के सूत्रधारों को गिरफ्तार करने की मांग की गई.

Aligarh Muslim University के छात्रसंघ भवन में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगाने के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के तमाम कार्यकर्ताओं ने बुधवार को परिसर में प्रदर्शन किए थे.

छात्रसंघ अध्यक्ष मशकूर अहमद ने प्रदर्शनकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी.

वहीं परिसर के गेट पर एकत्र छात्रों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया था, जिसमें कई छात्र गंभीर रूप से घायल हुए थे.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here