Parmeswaran iyer: आईएएस से सैनिटेशन स्पेशलिस्ट बने परमेश्वरम

0
230

Parmeswaran iyer अमेरिका चले गए थे, लेकिन पीएम मोदी के आह्वान पर देश वापस लौट आए

नई दिल्ली:LNN: पीएम मोदी ने ‘मन की बात‘ कार्यक्रम में Parmeswaran iyer की तारीफ की थी.

पीएम मोदी ने कहा, Parmeswaran iyer पर्दे के पीछे रहकर काम करते हैं, लेकिन कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें बताने का मन होता है.

महात्मा गांधी के चंपारण सत्याग्रह के मौके पर आयोजित ‘सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने मीडिया से कैमरों को एक शख्स पर फोकस करने के लिए कहा तो हर कोई हैरान था कि वह व्यक्ति कौन है.

वह शख्स थे, पूर्व आईएएस अधिकारी परमेश्वरन जी. अय्यर

देश में स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाने के लिए पीएम मोदी ने परमेश्वरन जी. अय्यर सराहना करते हुए कहा कि वे मिसाल हैं.

उन्होंने कहा कि परमेश्वरन अय्यर आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद अमेरिका चले गए थे.

यह भी पढ़ें:Commonwealth Games 2018:मिक्‍स्‍ड टीम बैडमिंटन में भारत को मिला 10वां गोल्‍ड

लेकिन देश की जरूरत के लिए वापस आए और स्वच्छता के क्षेत्र में मिसाल कायम की.

पीएम से अचानक मिली इस तारीफ से परमेश्वरन भी थोड़ा हैरान नजर आए. उन्होंने खड़े होकर पीएम मोदी का धन्यवाद दिया.

पीएम मोदी ने कहा, ‘वह खुद जगह-जगह जाकर शौचालय की सफाई तक करते हैं.

आज परमेश्वरन जी जैसे मेरे साथी हों या हजारों स्वच्छाग्रही हों

तो मेरा विश्वास दृढ़ हो जाता है कि बापू की 150वीं जयंती मनाएंगे तो उनके सपनों को पूरा करके रहेंगे.

पहले इन्हें मिली थी स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी.

स्वच्छ भारत मिशन को पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक माना जाता है.

मोदी सरकार के गठन के बाद इस योजना की जिम्मेदारी 1980 बैच की गुजरात काडर की आईएएस अधिकारी विजय लक्ष्मी जोशी को दी गई थी.

तब वह पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की सचिव थीं, लेकिन उन्होंने नवंबर, 2015 में अचानक स्वेच्छा से इस्तीफा दे दिया था.

पीएम मोदी को इस अहम मिशन को आगे बढ़ाने के लिए योग्य अफसर की तलाश थी.

लेकिन वह कुछ दिन ही रहे और आखिर में यह तलाश में परमेश्वरन अय्यर के तौर पर पूरी हुई.

वह आईएएस की जॉब छोड़ अमेरिका चले गए थे, लेकिन मोदी सरकार के आह्वान पर लौटे और स्वच्छ भारत मिशन की जिम्मेदारी संभाली.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here