IPL 2018 Tournament का शुभारंभ आज: उद्घाटन मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच

0
150

IPL 2018 Tournament में गेंद से छेड़खानी विवाद और चोटों के कारण चार बेहतरीन खिलाड़ी नहीं आएंगे नजर

नई दिल्ली:LNN: क्रिकेट की दुनिया की सबसे लोकप्रिय शैली टी20 क्रिकेट लीग IPL 2018 Tournament का आगाज आज होगा.

IPL 2018 Tournament के उद्घाटन समारोह के बाद मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और मुंबई इंडियंस के बीच उद्घाटन मैच खेला जाएगा.

मुंबई इंडियंस आईपीएल 2017 की विजेता है.

ये भी पढ़ें: Indian Premier League 2018: मुकाबलों का समय बदला

IPL 2018 Tournament मुकाबले में धोनी की टीम, रोहित शर्मा के नेतृत्‍व वाली मुंबई इंडियंस का मुकाबला करेगी.

मुंबई इंडियंस के प्रदर्शन का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा, पांड्या बंधु , कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह पर होगा.

खास बात यह है कि IPL 2018 Tournament में चेन्नई और रॉयल्स की टीमें स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही हैं.

धोनी के नेतृत्‍व में चेन्‍नई टीम दो बार आईपीएल चैंपियन रही

जबकि राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम IPL 2018 Tournament के पहले संस्‍करण में चैंपियन बनी थी.

स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में बैन के कारण चेन्‍नई के प्रशंसकों ने दो साल का इंतजार किया.

राजस्‍थान रॉयल्‍स टीम की कप्‍तान इस बार अजिंक्‍य रहाणे कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: IPL Auction 2018: देखें सभी टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट

एक दशक से आईपीएल खेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली भी IPL 2018 मुकाबले को अपने नाम करना चाहेंगें

उन्होंने कहा कि प्रशंसकों से ज्यादा मैं खुद IPL 2018 Tournament जीतने को बेकरार हूं.

आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत लग रही है. युजवेंद्र चहल की स्पिन आक्रमण वाशिंगटन सुंदर के आने से मजबूत हुआ है.

बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी को भी टीम ने राइट टू मैच कार्ड से बरकरार रखा है.

उमेश यादव के रूप में तेज गेंदबाज है जिसके साथ नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज भी है.

IPL 2018 Tournament में दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़खानी विवाद और चोटों के कारण चार बेहतरीन खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे.

स्मिथ रॉयल्स की जगह अब अजिंक्य रहाणे संभालेंगे कमान

मिचेल स्‍टॉर्क और कागिसो रबाडा चोट के कारण बाहर हैं.

स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़खानी प्रकरण में एक साल का प्रतिबंध झेलने के कारण नहीं खेल सकेंगे.

स्मिथ रॉयल्स के और वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे जिनकी जगह अब अजिंक्य रहाणे और केन विलियमसन कमान संभालेंगे.

हैदराबाद को वॉर्नर की कमी खलेगी, वहीं एलेक्स हेल्स शीर्ष क्रम में शिखर धवन का साथ निभाएंगे.

हैदराबाद के पास मनीष पांडे और युसूफ पठान जैसे बल्लेबाज हैं, वहीं गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और संदीप शर्मा तेज आक्रमण की कमान संभालेंगे.

स्पिन का मोर्चा अफगानिस्तान के राशिद खान और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन के पास होगा.

दिल्ली डेयरडेविल्स के पास नए कप्तान गंभीर और करिश्माई कोच रिकी पोंटिंग हैं.

जबकि अभिषेक शर्मा, मनजोत कालरा और पृथ्वी शॉ जैसे अंडर 19 खिलाड़ी हैं.

किंग्स इलेवन पंजाब के पास क्रिस गेल और युवराज सिंह जैसे सितारे हैं . रविचंद्रन अश्विन इस टीम के कप्तान हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स और कप्तान धोनी पर प्रशंसकों की अपेक्षाओं का दबाव होगा.

सुरेश रैना, फाफ डु प्लेसिस और ड्वेन ब्रावो चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख खिलाड़ी होंगे.

कोलकाता नाइट राइडर्स के पास गौतम गंभीर की जगह दिनेश कार्तिक के रूप में नया कप्तान है.

टीम में अंडर 19 सितारे कमलेश नागरकोटी, शुभमन गिल और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी हैं.

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here