GST commissioner kanpur सीबीआई की गिरफ्त में

0
353
GST commissioner kanpur

लखनऊ:LNN: GST commissioner kanpur को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जाने की खबर है.

सीबीआई ने GST commissioner kanpur और केंद्रीय उत्पाद आयुक्त संसार चंद सहित 9 लोगों को रिश्वत के मामले में हिरासत में लिया है.

GST commissioner kanpur को 1.5 लाख रिश्वत मांगने के आरोप में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है.

सीबीआई ने इस मामले में 3 सरकारी अधिकारी को भी गिरफ्तार किया है.

GST commissioner kanpur संसार चंद 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी हैं.

सीबीआई ने बताया है कि कानपुर में जीएसटी के आयुक्त संसार चंद एक ‘संगठित रिश्वत रैकेट’ चलाते थे.

ये भी पढ़ें: UNDER 19 WORLD CUP : ऑस्ट्रेलिया को हरा चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बना भारत

कानपुर के व्यापारियों और उद्योगपतियों ने उनके बारे में बताया कि जो नियमित रूप से रिश्वत देते रहता

उसके खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया जाता था, भले ही उसने जीएसटी भी न जमा किया हो.

GST commissioner kanpur संसार चंद 1986 बैच के भारतीय राजस्व सेवा के हैं अधिकारी

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक संसार चंद पर रिश्वत लेने के पहले भी आरोप लगते रहे हैं.

सीबीआई ने संसार चंद की पत्नी अविनाश कौर को भी इस मामले में नामजद किया है.

रिश्वत का पैसा जिसमें कमिश्नर की पत्नी भी शामिल थीं इकट्ठा करने का काम तीन लोगों के हाथ में था.

कारोबारियों से संसार चंद की पत्नी को महंगे टीवी, फ्रिज देने और रिश्वत का पैसा हवाला के जरिए देने के लिए कहा जाता था.

एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने कानपुर और दिल्ली में कल देर रात चलाए अभियान के तहत,

आयुक्त के तौर पर तैनात भारतीय राजस्व सेवा के 1986 बैच के अधिकारी, महकमे के दो अधीक्षक,

एक निजी स्टाफ और पांच गैर सरकारी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

संसार चंद कानपुर में कमिश्नर जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के पद पर तैनात थे.

आरोप है कि आयुक्त कारोबारियों से मासिक तथा साप्ताहिक आधार पर रिश्वत लेता है.

कथित तौर पर रिश्वत देने वाले एक शख्स को भी हिरासत में ले लिया गया है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

सीबीआई प्रवक्ता अभिषेक दयाल ने मुंबई में बताया कि ‘‘कर एसेसमेंट में अनुचित तरीके से शिकायतकर्ता की

मदद करने के लिए 3 करोड़ की रिश्वत के आरोपों में मुंबई के उपायुक्त पर मामला दर्ज किया गया है.’’

उन्होंने कहा कि यह आरोप लगाया गया है कि उपायुक्त के सहयोगियों को शिकायतकर्ता द्वारा भेजे गए रुपये के बदले सोने की व्यवस्था करनी थी.

Follow us on Facebook.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here