By election 2018: भाजपा के लिए है बड़ा झटका

0
119
By election 2018

By election 2018 में कांग्रेस राजस्‍थान में क्‍लीन स्‍वीप करने को तैयार

नई दिल्ली:LNN: लोकसभा के लिए हुए By election 2018 के परिणाम भाजपा के लिये बड़ा झटका है.

By election 2018 में अगर सत्‍ताधारी भाजपा राजस्‍थान की सीटें हारती है तो यह उसके लिए बड़ा झटका होगा.

भाजपा ने 2014 के लोकसभा चुनावों में यहां की सभी 25 सीटें जीती थीं.

By election 2018 में राजस्‍थान की दो अलवर, अजमेर लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुये चुनाव में से

मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी विवेक धाकड़ ने बीजेपी को पराजित कर दिया है.

ताजा खबरों के अनुसार, मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार विवेक धाकड़ ने भाजपा के शक्ति सिंह को 12,976 मतों से हरा दिया है.

अलवर और अजमेर में कांग्रेस भारी बढ़त हासिल कर रखी है.

राजस्‍थान के अलवर में भाजपा के जसवंत सिंह यादव का मुकाबला कांग्रेस के करण सिंह यादव से है,

जबकि अजमेर में कांग्रेस के रघु शर्मा को भाजपा के राम स्वरूप लांबा से चुनौती मिल रही है.

By election 2018 में पश्चिम बंगाल के नोआपारा, जहां कांग्रेस विधायक मदुसूदन घोष के निधन के चलते उपचुनाव हुआ,

तृणमूल के सुनील सिंह ने अपने करीबी प्रतिद्वंदी भाजपा के संदीप बनर्जी को 63,000 से ज्यादा वोटों से मात दे दी.

पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को हुए थे उपचुनाव

उलुबेरिया में तृणमूल की सजदा अहमद जो दिवगंत सांसद सुल्‍तान अहमद की बेवा हैं, वे भाजपा के अनुपम मलिक से 2,08,180 मतों से आगे हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2018: लोकसभा चुनाव को लेकर लोकलुभावन हो सकता है बजट

By election 2018 में कांग्रेस राजस्‍थान में क्‍लीन स्‍वीप करने को तैयार है.

मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर पार्टी कब्‍जा कर चुकी है,अजमेर में पार्टी ने अच्‍छी-खासी बढ़त ले रखी है.

राज्य निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट के लिए मतों की गणना का काम अजमेर और अलवर में हो रही है.

गौरतलब है कि यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रो सांवर लाल जाट (अजमेर), सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और

विधायक कीर्ति कुमारी(मांडलगढ़) के निधन के बाद कराए गए.

29 जनवरी को इन लोकसभा और विधानसभा सीटों पर हुआ था मतदान

अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव,

By election 2018 में अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और भाजपा के रामस्वरूप लाम्बा के बीच,

जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के शक्ति सिंह हाडा का कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच कड़ा मुकाबला रहा.

उधर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा में आज संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि

अजमेर और अलवर लोकसभा सीटें तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में आने वाली है.

तीनों सीटों पर कल हुए उपचुनाव में कांग्रेस को ही जीत मिलेगी.

पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर 29 जनवरी को हुए उपचुनाव के लिए मतदान की गणना भी आज हो रही है.

दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है.

माकपा भी खोई जमीन वापस पाने की पूरी कोशिश में हैं.

तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुलतान अहमद के निधन के बाद उलुबेरिया सीट पर उपचुनाव हुआ.

कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन की वजह से नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था.

उलुबेरिया से तृणमूल ने सुलतान अहमद की पत्नी साजिदा को उम्मीदवार बनाया,

भाजपा ने अनुपम मलिक तो वाम मोर्च ने एस के मुदस्सर हुसैन वारसी को टिकट दिया.

नवपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह को ,माकपा ने गार्गी चटर्जी को , कांग्रेस ने गौतम बोस और भाजपा ने संदीप बनर्जी को उम्मीदवार बनाया था.

पहली बार मतदान के लिए उम्मीदवारों की तस्वीरों के साथ ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल हो.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने कहा था कि एक नाम वाले अलग-अलग उम्मीदवारों को लेकर

मतदाताओं में भ्रम से बचने के लिए पहली बार ईवीएम मशीनों पर उम्मीदवारों की तस्वीर लगायी गई थी.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here