Justice Loya Case में सभी मामलों की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में होगी

0
261

बॉम्बे हाईकोर्ट में Justice Loya Case से जुड़े मामलों पर जारी सुनवाई को भी सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर किया

नई दिल्ली:LNN:सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को एक बड़ा फैसला सुनाते हुए Justice Loya Case में हाईकोर्ट में चल रही सुनवाई पर रोक लगा दी.

मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा की जस्टिस एएम खानविलकर,

और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की खंडपीठ 2 फरवरी से मामले की सुनवाई करेगी.

सुप्रीम कोर्ट ने Justice Loya Case की सुनवाई के लिए फरवरी के तीन हफ्ते तय किए हैं.

बॉम्बे हाईकोर्ट में लोया से जुड़े केस पर जारी सुनवाई को भी सुप्रीम कोर्ट ट्रांसफर कर दिया.

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जज लोया की मौत से जुड़े किसी भी मामले की सुनवाई अब बॉम्बे हाईकोर्ट ना करे.

ये भी पढ़ें: DND पर विरोध प्रदर्शन कर रही करणी सेना पर केस दर्ज

यह एक बेहद गंभीर मामला है इसलिए इस मामले से जुड़े सभी कागजातों की जांच की जाएगी.

सुनवाई के दौरान महाराष्ट्र सरकार ने अदालत को बताया मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सावधानी से जांच की गई.

जांच के दौरान पूछताछ में चार साथी जजों ने जज लोया की मौत को संदेहास्पद नहीं माना.

सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच ने इन चार जजों का बयान दर्ज किया है, कि जज लोया की मौत हार्ट अटैक से हुई है.

सुप्रीम कोर्ट का यह निर्देश उन दो याचिकाओं की सुनवाई के दौरान आया है,

जिसे कांग्रेस के नेता तहसीन पूनावाला और महाराष्ट्र के पत्रकार बी एस लोन ने दायर किया.

याचिका में सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ केस की सुनवाई करने वाले सीबीआई जज लोया की मौत की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की है.

गौरतलब है कि न्यायाधीश लोया अपने सहयोगी न्यायाधीश की पुत्री के विवाह में शामिल होने गए थे.

जहां एक दिसंबर, 2014 को कथित रूप से हृदय गति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई थी.

Follow us on Facebook.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here