DND पर विरोध प्रदर्शन कर रही करणी सेना पर केस दर्ज

0
112
DND

नई दिल्ली:LNN: DND पर आज करणी सेना द्वारा फिल्म पद्मावत के विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों से मारपीट की गई.

DND पर विरोध कर रही करणी सेना के ख‍िलाफ में पुलिस ने बलवा और मारपीट के केस दर्ज किया हैं.

सुप्रीम कोर्ट के फिल्म से रोक हटाने के फैसले के बावजूद करणी सेना द्वारा पद्मावत का विरोध लगातार जारी है.

संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत की गुजरात और राजस्थान में स्क्रीनिंग रोक दी गई है.

ये भी पढ़ें: Chief election commissioner बने ओम प्रकाश रावत

इस फिल्म के विरोध में जुटी करणी सेना की विरोध की आग एनसीआर त‍क पहुंच चुकी है.

गुरुग्राम में उत्पात मचाने के बाद करणी सेना नोएडा पहुंची, जहां उसने लोगों से मारपीट और पुलिस की मौजूदगी में विरोध प्रदर्शन किया.

DND पर विरोध प्रदर्शन कर रही करणी सेना के लोगों ने उत्पात मचाया

इस मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 200 लोगों के ख‍िलाफ बलवा और मारपीट के केस दर्ज हुए हैं.

नोएडा एसपी के मुताबिक नोएडा के DND पर विरोध प्रदर्शन कर रही करणी सेना के लोगों ने उत्पात मचाया है. अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

नोएडा से पहले गुरुग्राम में भी करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ किया.

DND पर पुलिस की मौजूदगी में करणी सेना के लोगों ने अराजक प्रदर्शन किया.

आने जाने वाले लोगों से मार पीट भी की गई. पुलिस मूक दर्शक बनी रही.

गुरुग्राम, नोएडा से पहले करणी सेना ने फरीदाबाद के एक मॉल में आग लगा दी है.

करणी सेना के सदस्यों द्वारा गुजरात के एक मल्टीप्लेक्स में तोड़फोड जाने की खबर है.

मेहसाण में करणी सेना द्वारा बस को जला देने का मामला भी सामने आया है.

गुजरात के थि‍एटर ऐसोसिएशन की ओर से राज्य में फिल्म की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने का फैसला लिया गया है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here