PM Narendra Modi की ‘hagplomacy’ पर कांग्रेस के वीडियो ट्वीट से बवाल

0
355
hagplomacy

इजरायल के प्रधानमंत्री छह दिवसीय दौरे पर भारत आए

नई दिल्ली:LNN: पीएम नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के एक वीडियो ट्वीट(# hagplomacy) से बवाल मच गया है.

आज इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अपने छह दिवसीय दौरे पर भारत आए है.

उनके साथ उनकी पत्नी सारा नेतन्याहू भी इस दौरे पर आई हैं.

इजरायल के प्रधानमंत्री के दिल्ली पहुंचने पर उनका स्वागत भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया.

ये भी पढ़ें: Israel’s PM Benjamin Netanyahu और पीएम मोदी गये तीन मूर्ति

मोदी ने नेतन्याहू के गले लगकर (hagplomacy) और एक ट्वीट के जरिए स्वागत किया.

इजरायली पीएम ने भी मोदी के गर्मजोशी से स्वागत पर शुक्रिया अदा किया.

इस मौके पर पीएम मोदी का मजाक बनाते हुए प्रमुख विपक्षी पाटी कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट किया.

वीडियो ट्वीट में लिखा गया कि इजरायली पीएम नेतन्याहू भारत पहुंचे हैं.

और उम्मीद हैं कि हमें मोदी जी के हग्स (गले लगना) देखने को मिलेंगे.

कांग्रेस से ऐसे वीडियो ट्वीट की उम्मीद नहीं थी: संबित पात्रा

कांग्रेस के वीडियो पर बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट किया कांग्रेस से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं थी.

वह भी ऐसे समय पर जब सम्मानित विदेशी पीएम भारत पहुंचे ही हैं.

कांग्रेस के अध्यक्ष प्यार से दिल जीतने की केवल बातें करते हैं.

जबकि असल में यह काम भारतीय पीएम कर रहे हैं. वह दुनिया को प्यार से जीत रहे हैं.

कांग्रेस के इस वीडियो में मोदी की दुनिया भर के नेताओं से हुईं पुरानी मुलाकातों का वीडियो दिखाया गया हैं.

जिसमें मोदी को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, जापानी पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी एकी आबे हाथ से मिलाते हुए दिखाया गया है.

साथ ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गले लगते हुए और हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.

इस वीडियो में तुर्की राष्ट्रपति एरडोगन, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के साथ मोदी को गले लगते हुए दिखाया गया है.

इसके अलावा इजरायली पीएम नेतन्याहू, अबू धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद, जापानी पीएम आबे हग करते हुए दिखाया गया है.

मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन को भी मोदी को हग(hagplomacy) करते दिखाया गया है.

कुछ मौकों पर भारतीय पीएम और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के गले मिलने के दौरान कंफ्यूजन की स्थिति बन गई थी.

कांग्रेस ने इसी को निशाना बनाते हुए यह वीडियो ट्वीट किया है.

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि अब मोदी की ‘hagplomacy’ का ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है.

 

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here