Karnataka assembly election: 10 फरवरी से चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे राहुल गांधी

0
291

कर्नाटक में हैं कांग्रेस की सरकार

नयी दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनावो के लिए आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आवास पर बैठक हुई.

बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनावो की रणनीति को अंतिम रूप दिया गया.

बैठक में तय हुआ कि 10 फरवरी से राहुल गांधी कर्नाटक में चुनाव अभियान का पहला चरण शुरू करेंगे.

कर्नाटक विधानसभा चुनाव मार्च-अप्रैल में होना संभावित हैं.

पंजाब और कर्नाटक, दो ही ऐसे बड़े राज्य हैं जहां फिलहाल कांग्रेस की सरकार है.

पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष जी परमेश्वर ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी.

चुनाव आयोग ने 225 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं की है.

ये भी पढ़ें: India vs South Africa centurion test match: टीम इंडिया के गेंदबाजों का का जलवा कायम

परमेश्वर राहुल गांधी द्वारा तैयारियों का जायजा लेने के लिए बुलायी गयी बैठक में भाग लेने के लिए आये हुए हैं.

परमेश्वर ने संवाददाताओं से कहा कि राहुलजी चुनाव अभियान के लिए 10-12 फरवरी को कर्नाटक का दौरा करेंगे.

उन्होंने कहा कि राहुल बेंगलूरू से अपने कर्नाटक दौरे की शुरूआत करेंगे और वह राज्य के अन्य हिस्सों में भी जायेंगे.

तीन दिन के दौरे पर कर्नाटक जायेंगे राहुल गांधी

उनके तीन दिन के दौरे के लिए विभिन्न कार्यक्रम तय किये गये हैं.

राहुलजी किसानों, बुद्धिजीवियों और छात्रों एवं अन्य को संबोधित करेंगे.

बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, राज्य कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एसआर पाटिल दिनेश गुंडु राव तथा राज्य के प्रभारी के सी वेणुगोपाल उपस्थित थे.

इसके अलावा, राज्य के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, के रहमान खान, के एच मुन्नियप्पा, आस्कर फर्नांडिस एवं वीरप्पा मोइली भी मौजूद थे.

मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा चुनाव में दो विचारधाराओं- सांप्रदायिकता और धर्मनिरपेक्षता के बीच मुकाबला होगा.

उन्होंने इस बात से इनकार किया कि राज्य में कांग्रेस के लिए सत्ता विरोधी लहर है .

कर्नाटक में स्पष्ट बहुमत के साथ कांग्रेस फिर से सरकार बनाएगी.

कर्नाटक के सीएम ने कहा कि बीजेपी कर्नाटक में फालतू के मुद्दे उठा रही है.

जिन्हे योगी आदित्यनाथ और अमित शाह भी उठा रहे हैं और हो सकता है कि पीएम नरेंद्र मोदी भी ऐसे ही मुद्दे उठायें।

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here