पद्मावती

पद्मावती फिल्म के खिलाफ जारी हैं विरोध प्रदर्शन

मुम्बई: पद्मावती फिल्म शूटिंग के दौर से ही विवादों में रही. नाम बदल कर पद्मावती से ‘पद्मावत’ हुई फिल्म राजस्थान में रिलीज नहीं होगी.

पद्मावती फिल्म से कुछ आपत्तिजनक दृश्यों को हटा लिया गया है तब भी फिल्म के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन जारी हैं.

राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे केंद्र को पद्मावती को राजस्थान में रिलीज नहीं करने के लिए पत्र लिख चुकी हैं.

देशभर के सिनेमा घरों में 25 जनवरी को प्रदर्शित की जायेगी फिल्म

इस साल 25 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार फिल्म के खिलाफ भारी विरोध की धमकी अभी भी दी जा रही हैं.

कई रुकावटों के बाद संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावत’ 25 जनवरी को देशभर के सिनेमा घरों में प्रदर्शित की जायेगी.

यह जानकारी वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स के सूत्रों ने दी.

ये भी पढ़ें: गोरखपुर स्थित बाबा राघव दास मेडिकल परिसर में लगी आग

केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म को प्रदर्शित करने की अनुमति प्रदान कर दी है.

सीबीएफसी ने निर्माताओं से फिल्म का नाम बदलने और कुछ अन्य बदलाव करने को कहा था.

हालांकि, वॉयकॉम 18 मोशन पिक्चर्स और संजय लीला भंसाली ने अभी तक कोई अधिकारिक बयान जारी नहीं किया है.

प्रोडक्शन हाउस के सूत्रों ने पुष्टि की है कि फिल्म गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व 25 जनवरी को प्रदर्शित होगी.

राजस्थान में भाजपा अध्यक्ष अशोक परनामी ने कहा है कि अगर सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अनुमति दी है.

तो फिल्म से उन सभी दृश्यों को हटाया होगा जो आपत्तिजनक हैं.

तो फिल्म के रिलीज होने पर हमें कोई परेशानी नहीं है.

उन्होंने आगे कहा, ‘अगर ऐसा नहीं किया गया है तो ये सहन नहीं किया जाएगा।’

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के साथ कुछ लोकसीटों पर महत्वपूर्ण चुनाव होने हैं.

इसमें अजमेर और अलवर की लोकसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव भी शामिल हैं.

अतः भाजपा किसी भी तरह का रिस्क लेने के मूड में नहीं दिख रही.

Follow Us On Facebook

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here