भारत-दक्षिण अफ्रीका पहला टेस्ट पहला दिन भारतीय टीम ने तीन विकेट गंवा बनाए 28 रन

दक्षिण अफ्रीका की तरह भारतीय टीम की शुरुआत भी रही खराब

0
175
भारतीय टीम

नई दिल्ली. भारतीय टीम केपटाउन में खेले जा रहें भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच पहले टेस्ट में बुरी तरह पीटती नजर आ रही है.

दक्षिण अफ्रीका की तरह भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही.

दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने तीन विकेट खोकर 28 रन बना लिए थे.

सलामी बल्लेबाज मुरली विजय महज एक रन बनाकर आउट हुए.

धवन ने पहले ही ओवर में दो चौके जड़कर भारत को अच्छी और तेज शुरुआत दी.

फिर शिखर धवन भी 16 रन ही बना पाए.इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान कोहली भी 5 रन बनाकर चलते बने.

भारत ने 27 रन पर ही अपने तीन महत्वपूर्ण विकेट गवां दिए थे.

दिन के खेल खत्म होने तक रोहित शर्मा (0) और चेतेश्वर पुजारा (5) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी को नहीं खेलने दीं बड़ी पारी

न्यूलैंड्स क्रिकेट मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 286 रनों पर ऑल आउट हो गई.

दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम महज 73.1 ओवर में ही पवेलियन लौट गई.

भारतीय गेंदबाजों ने लगातार विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को बड़ी पारियां नहीं खेलने दीं.

ये भी पढ़ें:  आईपीएल11 के लिये तैयार होने लगी टीमें

कैगिसो रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए महत्वपूर्ण पारी खेल अश्विन की फिरकी में फंस गए और साहा को कैच थमा बैठे.

शानदार बल्लेबाजी कर रहे केशव महाराज 35 रन बनाकर रन आउट हो गए. केशव महाराज 47 गेंदों पर 35 रनों की पारी खेली. अपनी पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया.केशव महाराज की जगह बल्लेबाजी करने आए डेल स्टेन काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: भारत दक्षिण अफ्रीका में बचा पाएगा अपनी साख !

कप्तान फाफ डु प्लेसिस (62) ने अपना अर्धशतक पूरा किया.वह अच्छी लय में थे, लेकिन पांड्या की एक गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों में चली गई. साहा ने गेंद को पकड़ने में कोई गलती नहीं की.

दक्षिण अफ्रीका टीम पहली पारी में 286 रनों पर ऑल आउट हो गई

प्लेसिस ने अपनी पारी में 104 गेंदों का सामना किया और 12 चौके लगाए.

विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक तेजी से रन बनाने के मूड में थे.

उन्होंने आते ही कुछ अच्छे शॉट्स लगाए.

डी कॉक ने 40 गेंदों में सात चौकों की मदद से 43 रनों की पारी खेली.

उनकी पारी का अंत भुवनेश्वर ने साहा के हाथों कैच कराया.

वेर्नोन फिलेंडर 35 गेंदों में चार चौकों की मदद से 23 रनों की पारी खेली.

मोहम्मद शमी की एक शानदार गेंद उनकी गिल्लियों को छूकर चली गई.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान डु प्लेसिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भुवनेश्वर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर डीन एल्गर को बिना खाता खोले विकेट के पीछे रिद्धिमान साहा के हाथों कैच करा दिया.

इस समय टीम का भी खाता नहीं खुला था.

भुवनेश्वर के बाद मोहम्मद शमी ने भी वर्नोन फिलेंडर को बोल्ड कर पहली सफलता हासिल की.

भुवनेश्वर की गेंद पर क्विंटन डी कॉक साहा को कैच थमा बैठे.

डी कॉक को आउट कर भुवनेश्वर ने अपना चौथा विकेट हासिल किया.

हार्दिक पांड्या को मिली बड़ी सफलता.

एबी डिविलियर्स को 65 के स्कोर पर आउट कर जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट का अपना पहला विकेट हासिल किया.

लंच तक दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here