2018 में व्हाट्सएप कुछ मोबाइल को कहेगा बाय-बाय

0
307

2018 में पर बंद हो सकता है आपके मोबाइल पर व्हाट्सएप

2018 में व्हाट्सएप कुछ मोबाइल पर व्हाट्सएप की सुविधा बन्द करने वाला है.

व्हाट्सएप S40 और ब्लैकबेरी डिवाइसेस में अपनी सुविधा बंद करने की बात पिछले साल फरवरी से कह रहा है.

नये साल 2018 में अपनी कुछ मोबाइल पर सर्विस बंद करने के पहले नोकिया
पर अपनी सर्विस बंद कर दी थी.

व्हाट्सएप ने 2017 जून में नोकिया S60 पर चलने वाले डिवाइसेस पर अपनी सर्विस बंद कर दी थी.

BlackBerryOS, BlackBerry10 और WindowsPhone 8.0 के यूजर्स 31 दिसंबर 2017 तक ही व्हाट्सएप यूज कर पाएंगे.

व्हाट्सएप ने 2017 जून में नोकिया S60 पर बंद कर दी थी अपनी सर्विस

अगर आपके पास भी ऐसा कोई डिवाइस है, तो नए साल से आप उसमें यह एप नहीं चला पाएंगे.

इसके अलावा जिन डिवाइस में नोकिया S40 ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) चल रहा है, उनमें भी 31 दिसंबर, 2018 के बाद यह एप चलना बंद हो जाएगा.

2018 में व्हाट्सएप ,एंड्रॉयड वर्जन्स 2.3.7 या फिर उससे पुराने एंड्रॉयड वर्जन पर भी एक फरवरी, 2020 को व्हाट्एप सर्विसेस बंद हो जाएंगी.

हम इन डिवाइस के लिए सक्रिय रूप से चीजें डेवलप नहीं करेंगे. कुछ फीचर्स कभी भी काम करना बंद कर सकते हैं.

ये डिवाइस उस तरह की क्षमता नहीं रखते, जिनकी जरूरत हमें अपने एप के फीचर्स विस्तार के लिए है.’

तो अगर आपके पास ऐसा कोई डिवाइस है तो नए एंड्रॉयड, विंडोज 10 या फिर आईफोन में अपग्रेड होने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:मार्डन लाइफ स्टाइल बना रही युवाओं को अस्वस्थ

इससे पहले व्हाट्‍सएप ने कुछ नये सुविधा लाने की घोषणा की है.

फिलहाल इनकी टेस्टिंग चल रही है. इनकी टेस्टिंग सफल रहती है तो जल्द ही इन्हें लांच कर दिया जाएगा.

इन में पिक्चर इन पिक्चर, टैप टू अनब्लॉक यूज़र, प्राइवेट रिप्लाई फीचर्स हैं।

प्राइवेट रिप्लाई में प्रयोगकर्ता ग्रुप चैट में किसी प्रयोगकर्ता को एक क्लिक के साथ प्राइवेट मैसेज कर सकेगा.

फिलहाल फीचर बीटा वर्ज़न पर ही उपलब्ध है.

पिक्चर इन पिक्चर सुविधा वीडियो चैट के दौरान फोन पर दूसरे काम करने के लिए है.

इस सुविधा में वीडियो चैट के लिए अलग से एक पीआईपी विंडो नजर आएगी.

जिस पर वीडियो चैट होगी। मेन विंडो पर बाकी काम होते रहेंगे.

टैप टू अनब्लॉक सुविधा में प्रयोगकर्ता टैप और होल्ड करके किसी ब्लॉक्ड नंबर को अनब्लॉक कर सकेंगे और मैसेज भेज सकेंगे.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here