बिहार चारा घोटाला: सातवीं बार फिर जेल पहुंचे लालू प्रसाद यादव

बिहार चारा घोटाला लालू प्रसाद यादव बने कैदी नंबर 3351

0
218

बिहार चारा घोटाला में लालू प्रसाद यादव गये बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल 

रांची:बिहार चारा घोटाला मामले में सीबीआइ अदालत के दोषी करार बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की सजा तीन जनवरी को तय होगी.

इस बीच उन्‍हें बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल ले जाया गया है.वहां वे कैदी नंबर 3351 हैं.

बिहार चारा घोटाला में सातवीं बार फिर जेल पहुंचे लालू प्रसाद यादव ने जेल में साग-रोटी खाकर रात गुजारी.

लालू प्रसाद यादव को केंद्रीय कारागार के अपर डिवीजन सेल में रखा गया है.

वीआइपी कैदियों की इस सेल में झरिया के विधायक संजीव सिंह, खिजरी के पूर्व विधायक सावना लकड़ा पहले से बंद हैं.

पूर्व मंत्री गोपाल कृष्ण पातर उर्फ राजा पीटर व पूर्व विधायक कमल किशोर भगत भी पहले से बंद हैं.

लालू प्रसाद यादव को जेल में चौकी व बिस्तर खाने में पालक साग व रोटियां दी गईं.

अब सेंट्रल जेल में अपर डिवीजन सेल में लालू प्रसाद यादव के साथ दो अन्य वीआइपी बंदी भी पहुंच गए हैं.

अपर डिवीजन सेल में चार-चार कमरों के हैं दो विंग

बिहार चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में ही कमरा मिला है.

बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा बिरसा मुंडा जेल में ही कमरा मिला है.

पूर्व विधायक डॉ. रवींद्र कुमार को भी बिरसा मुंडा जेल में ही कमरा मिला है.

अपर डिवीजन सेल में चार-चार कमरों के दो विंग हैं.

एक विंग में लालू प्रसाद यादव, लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष जगदीश शर्मा व झरिया के विधायक संजीव सिंह हैं.

दूसरे में खिजरी के पूर्व विधायक सावना लकड़ा, पूर्व मंत्री राजा पीटर, पूर्व विधायक कमल किशोर भगत हैं.

साथ ही बिहार विधानसभा के पूर्व विधायक डॉ. रवींद्र कुमार राणा हैं.

दोषी करार दिये जाने के बाद लालू प्रसाद यादव को रांची बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल में भेज दिया गया है.

तीन जनवरी को लालू के सजा का ऐलान होगा.

राजद उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह और राजद प्रमुख के छोटे बेटे तेजस्वी यादव रांची में हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here