कटक में टी-20 का रोमांचक मुकाबला कल,बासिल थम्पी पहली बार खेलेंगे

टेस्ट सीरीज और वनडे सीरीज जीत चुका है भारत

0
232
बासिल थम्पी

कटक का मुकाबला में बासिल थम्पी, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार खेलेंगे।

कटक।LNN। कटक में कल भारत और श्री लंका के बीच टी-20 सीरीज का शुरू हो रही है।

अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का इरादा टी-20 में भी उस प्रदर्शन को दोहराने का होगा।

लंकाई टीम इस दौरे पर अब तक असफल रही है।

भारत ने मोहाली में सीरीज में वापसी की और विशाखापत्तनम में श्री लंका ने सीरीज जीतने का सुनहरा मौका गंवा दिया।

टी20 क्रिकेट हालांकि बिल्कुल अलग है ।

भारत की इस मैदान पर खेले गए एकमात्र टी20 मैच की अच्छी यादें नहीं है।

बाराबती स्टेडियम पर श्री लंका के खिलाफ भारत का रेकॉर्ड 7-4 का है और पिछले 4 मैच भारत ने यहां जीते हैं।

यहां 2015 में खेले गए एकमात्र टी20 मैच में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 92 रन पर आउट हो गई थी।

भारत की बल्लेबाजी का दारोमदार कप्तान रोहित शर्मा पर होगा, जिनके साथ लोकेश राहुल शीर्ष क्रम पर होंगे।

पहला मैच हारने के बाद रोहित के दोहरे शतक की मदद से भारत ने मोहाली मैच 141 रन से जीता।

रोहित इसी फॉर्म को टी20 क्रिकेट में भी बरकरार रखना चाहेंगे।

मध्यक्रम और निचले क्रम पर बोझ कम करने के लिये भारत को अच्छी शुरुआत की जरूरत है।

पिछले साल जून में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी20 मैच खेलने वाले जयदेव उनादकट की टीम में वापसी हुई है।

जबकि बासिल थम्पी, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा पहली बार खेलेंगे।

केरल के तेज गेंदबाज बासिल थम्पी भी टीम में हैं।

Click To Read More National News

भारत के पास धोनी और हार्दिक पंड्या के रूप में 2 फिनिशर मौजूद है तो हुड्डा को खेलने का मौका नहीं मिलता है ।

तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पर जिम्मेदारी होगी चूंकि भुवनेश्वर कुमार को आराम दिया गया है।

स्पिन में जिम्मा चहल और यादव पर रहेगा।

दूसरी ओर लगातार पांच टी20 मैच हार चुकी श्री लंकाई टीम के लिये उपुल थरंगा अच्छे फॉर्म में है।

बल्लेबाजी का दारोमदार थरंगा और एंजिलो मैथ्यूज पर होगा।

मध्यक्रम में निरोशन डिकवेला से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

 

टीमें :
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक, एम एस धोनी, हार्दिक पंड्या, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, बासिल थम्पी, जयदेव उनादकट।
श्री लंका : थिसारा परेरा ( कप्तान ), उपुल थरंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुशाल परेरा, धनुष्का गुणतिलका, निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, सदीरा समरविक्रमा, दासुन शनाका, चतुरंगा डिसिल्वा, सचित पतिराना, धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, विश्वा फर्नांडो, दुष्मंता चामीरा।

Follow Us At Facebook

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here