दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज में हारी पी.वी.सिंधु

टूर्नामेंट को पहली बार जीतकर इतिहास रचने से चूकी सिंधु 

0
251
पी.वी. सिंधु

पी.वी. सिंधु को दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त यामागुची ने दी मात

नई दिल्ली. रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु महिला एकल वर्ग के फाइनल में दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज जीत से चूक गईं .

तीसरे गेम में केवल दो अंकों से पिछड़ने के कारण रविवार को पी.वी. सिंधु दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज जीत से चूक गईं .

जापान की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी अकाने यामागुची ने तीसरी विश्व वरीयता प्राप्त सिंधु को खिताबी मुकाबले में मात दी.

सिंधु अगर इस खिताब को जीत लेतीं, तो वह इस टूर्नामेंट को जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी होने का इतिहास रचतीं.

दूसरी विश्व वरीयता प्राप्त यामागुची ने भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी सिंधु को मात दी.

एक घंटे 34 मिनट तक चले मैच में 15-21, 21-12, 21-19 से मात दी.

सिंधु और यामागुची के बीच तीसरा गेम सबसे रोमांचक रहा.

एक समय पर दोनों खिलाड़ी 19-19 से बराबर थीं.

लेकिन यामागुची ने दो अंक लेने के साथ ही खिताबी जीत हासिल की.

सिंधु इन्हीं दो अंकों के कारण टूर्नामेंट को पहली बार जीतकर इतिहास रचने से चूक गईं.

इस जीत के साथ यामागुची ने पिछले साल इसी टूर्नामेंट के ग्रुप-बी में सिंधु के हाथों मिली हार का बदला भी पूरा किया.

दोनों खिलाड़ियों के बीच कुल छह मुकाबले खेले जा चुके है.

ऐसे में आंकड़ों के स्कोर में सिंधु ने 4-2 से बढ़त बनाए हुए थी.

जिसे अब यामागुची ने दुबई वर्ल्ड सुपरसीरीज का फाइनल मैच जीतकर 4-3 कर दिया है।

Follow us on Facebook.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here