साइलेंट किलर है ओवेरियन कैंसर

प्रारंभिक अवस्था में नहीं दिखाई देते ट्यूमर के लक्षण

0
245
ओवेरियन कैंसर

महिलाओं में ऑवेरियन कैंसर से मृत्यु की संभावना अधिक

भारतीय महिलाओं में गर्भाशय कैंसर बहुत तेजी से बढ़ रहा है.ओवेरियन कैंसर को साइलेंट किलर भी कहा गया है.

वे महिलायें जिनकी उम्र 50 वर्ष से अधिक हैं उन्हें गर्भाशय कैंसर होने की संभावना अधिक होती है.

यह ओवरी के कुछ भागों और उसके आस पास के भागों को प्रभावित कर सकता है.

गर्भाशय कैंसर आंतड़ियों, मूत्राशय, लिम्फ नोड्स, पेट, लिवर और फेफड़ों को प्रभावित करता है.

महिलाओं में अन्य कैंसरों की तुलना में ऑवेरियन कैंसर से मृत्यु की संभावना अधिक होती है.

गर्भाशय कैंसर होने का कोई विशेष कारण नहीं होता.

फैमिली हिस्ट्री, 50 वर्ष के बाद मीनोपॉज होना, जल्दी मासिक धर्म आना, स्मोकिंग (धूम्रपान), कुछ दवाईयां, पीसीओएस का इतिहास होना.

मोटापा आदि गर्भाशय कैंसर के कारण हो सकते हैं.

ओवरी में ट्यूमर होने के कारण संभोग करते समय बहुत दर्द होता है.

ब्लड स्पॉटिंग या मीनोपॉज के बाद ब्लीडिंग होना ओवेरियन कैंसर का खतरनाक लक्षण है.

ऐसा तब होता है जब कैंसर आसपास के उतकों तक फ़ैल जाता है.

प्रारंभिक अवस्था में ट्यूमर के कोई लक्षण दिखाई नहीं देते.

ये लक्षण बहुत देर से दिखाई देते हैं.कभी कभी ये लक्षण विशिष्ट नहीं होते है.

कुछ ऐसे मेडिकल टेस्ट या स्क्रीनिंग होती हैं जिनके द्वारा गर्भाशय कैंसर का पता लगा सकते हैं.

गर्भाशय कैंसर होने का कोई विशेष कारण नहीं होता

यदि पेशाब संबंधी आदतों में अचानक बदलाव आने लगे तो यह ओवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है.

इसके अलावा आप अन्य परिवर्तन भी देख सकते हैं जैसे लगातार पेशाब आना, पेशाब में खून आना या मूत्राशय पर नियंत्रण न रहना.

ओवेरियन कैंसर के कारण पेट में तरल पदार्थ बनता है जो पेट की लाइनिंग को परेशान करता है.

इससे इस क्षेत्र में दबाव बढ़ जाता है जिसके कारण सांस लेने में तकलीफ होती है.

यह भी ऑवेरियन कैंसर का एक लक्षण है. जब ट्यूमर बढ़ता है तो यह पेट, मूत्राशय और छोटी अंत पर दबाव डालता है.

इससे मल त्याग की आदतों में परिवर्तन आता है. यह ओवेरियन कैंसर का प्रारंभिक लक्षण है.

ओवेरियन कैंसर के कारण महिलाओं में पीठ में पीछे नीचे की ओर दर्द होता है जो श्रोणि क्षेत्र तक जाता है.

समय के साथ यह दर्द बढ़ता है और बहुत अधिक तकलीफ देता है.

भूख कम लगना या थोडा सा खाने के बाद ही पेट भर जाना भी ओवेरियन कैंसर का एक लक्षण है.

इससे थकान और वज़न कम होने के समस्या होती है.

पेट के निचले भाग में पेट फूलना, अपचन, गैस बनना, मितली और हार्टबर्न आदि लक्षण ओवेरियन कैंसर के हो सकते हैं.

ऑवरी में होने वाले ट्यूमर के कारण श्रोणि में दर्द होता है.

ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ट्यूमर का दबाव ओवरी और इसके आसपास के अंगों पर पड़ता है.

यदि यह दर्द बना रहता है तो यह ऑवेरियन कैंसर का लक्षण हो सकता है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here