मुंबई में अभिनेता शशि कपूर का निधन

बॉलीवुड के रोमांटिक हीरो थे शशि कपूर

0
130

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शशि कपूर का निधन हुआ

मुंबई.मशहूर अभिनेता शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में सोमवार को निधन होने की खबर आ रही है.

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शशि कपूर ने अंतिम सांसें लीं.

शशि कपूर की उम्र 79 साल थी। शशि कपूर को तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

मशहूर अभिनेता शशि कपूर का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को निधन हो गया.

शशि कपूर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे. वे 79 बरस के थे.

बीते कुछ समय से वे किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे.

मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में सोमवार शाम पांच बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हुआ.

शशि कपूर ने अपने करियर में 160 फिल्मों (148 हिंदी और 12 अंग्रेजी) में काम किया .

सत्तर और अस्सी के दशक में उन्हें बड़े पर्दे पर रोमांस के स्क्रीन आयकन के तौर पर देखा जाता था.

60 और 70 के दशक में उन्होंने जब-जब फूल खिले, कन्यादान, शर्मीली, आ गले लग जा, रोटी कपड़ा और मकान, चोर मचाए शोर, दीवार कभी-कभी और फकीरा जैसी कई हिट फिल्में दी.

शशि कपूर को तीन बार नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है.

1979 में शशि द्वारा निर्मित फिल्म जुनून को बेस्ट फीचर फिल्म अवॉर्ड मिला.

1986 में फिल्म न्यू देल्ही टाइम्स के लिए बेस्टर एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला.

1994 में फिल्म ‘मुहाफिज’ के लिए स्पेशल ज्युरी अवॉर्ड भी मिल चुका है.

1984 में पत्नी जेनिफर की कैंसर से मौत के बाद शशि कपूर काफी अकेले रहने लगे थे और उनकी तबीयत भी बिगड़ती गई.

बीमारी की वजह से शशि कपूर ने फिल्मों से दूरी बना ली.

साल 2011 में शशि कपूर को भारत सरकार ने पद्म भूषण से सम्मानित किया था. 2015 में उन्हें दादा साहेब पुरस्कार भी मिल चुका था.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here