अखिलेश यादव ने मनाया खजांची का जन्म दिन

नोटबंदी का सच

0
141

खजांची के गांव को गोद लेगें अखिलेश यादव

लखनऊ.खजांची का कल जन्मदिन मनाने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने खजांची का गांव गोद लेने का फैसला किया.

नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में खजांची का जन्म हुआ था.

नोटबंदी के दौरान बैंक की लाइन में जन्में खजांची का कल जन्मदिन पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मनाया था.

खजांची का कल जन्मदिन मनाने के बाद आज अनन्तपुरवा गांव को भी गोद का फैसला किया.

अखिलेश यादव ने खजांची के गांव अनन्तपुरवा कानपुर देहात को भी गोद लेने का फैसला किया हैं.

यह बात समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र चौधरी ने बताई.

कल सैफई हवाई पट्टी पर अखिलेश यादव ने खजांची के एक साल के होने पर गोद में लेकर उसका जन्म दिन मनाया.

अनन्तपुरवा को श्री यादव ‘समाजवादी विकास गांव‘ बनाएंगे.इस गांव का विकास कर पूर्ण सुविधा सम्पन्न बनाया जाएगा.

समाजवादी सरकार ने उसे लोहिया आवास भी दिया था

अखिलेश यादव के साथ उसका परिवार इस खुशी में शामिल था।

2 दिसम्बर 2016 को डेरापुर के झींझक में पंजाब नेशनल बैंक में नोटबंदी के दौरान लाइन में लगे रहने के दौरान खजांची का जन्म हुआ था.

समाजवादी सरकार ने उसे लोहिया आवास भी दिया था.

भाजपा द्वारा नोटबंदी के तमाम फायदे गिनाए गए लेकिन अभी तक खजांची और उनके मां-बाप का एक खाता भी नहीं खुल पाया है .

और न कोई सरकारी सुविधा मिल सकी यहीं है नोटबंदी का सच.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here