भारतीय जनता पार्टी जातिवाद सम्प्रदायवाद के आधार पर राजनीति करती है: समाजवादी पार्टी

0
198

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने मतदान के अगले दिन बिजली के दामो में बढ़ोत्तरी कर दी ऐसे में ये इनके चरित्र को उजागर करता है.

जातिवाद सम्प्रदायवाद के आधार पर भारतीय जनता पार्टी राजनीति करती है.

बल्कि झूठ और अफवाह का भी प्रयोग करती है.

निकाय चुनाव के परिणाम से ये प्रमाणित हुआ है कि उत्तर प्रदेश के मतदाताओं को धोखा दिया है.

जनता से नगरपालिका और नगर पंचायत में करारी हार हुई इसको भारतीय जनता पार्टी ने छिपाया है .

हमने निर्वाचन आयोग में लिखित शिकायत की थी कि भाजपा इस चुनाव में सत्ता का दुरुपयोग कर रही है .

ई वी एम से चुनाव न कराए जाने की हमने अपील की थी लेकिन इसके बावजूद भी मशीन से ही चुनाव कराए गए थे.

भाजपा के जीतने ढिंढोरा पिटा गया जबकि नगर निगम के अलावा बीजेपी को हार मिली है.

निकाय चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने की पत्रकार वार्ता

652 उम्मीदवार खड़े किए थे लेकिन 470 जगह भाजपा हार गई.

पार्षद और सभाषद में 11994 के आस पास खड़े किए थे .

भारतीय जनता पार्टी 50/ नीचे चली गई.

भारतीय जनता पार्टी इन चुनावों में बुरी तरह से हारी है.

प्रदेश अध्यक्ष का बयान बीजेपी ने नगर निकाय चुनाव में पूरी तरह से कई मंत्रियों को झोंक दिया.

लेकिन इसके बावजूद रिजल्ट कुछ और है फैसले तैयार है कीटनाशक दवाएं नही मिल रही है.

सिलेंडर के दाम आसमान चढ़ रहे है धान खरीद नही हो रही है गन्ने की हालत सबसे ज्यादा खराब है.

गन्ने का मूल्य 325 हमारी सरकार दे रही थी लेकिन ये लोग झूठे आंकड़े पेश कर रहे है किसान की कमर टूट रही है.

शहर की ट्रैफिक व्यस्था पूरी तरह से चरमरा गई है हर जगह जाम लग रहा है.

बीजेपी किसान विरोधी काम कर रही है प्याज की स्थित भी खराब हो गई है.

गरीब आदमी परेशान है हिंसा और अपराध बढ़ रहा है जिसकी मुख्य कारण बेरोजगारी है रोजगार सृजन नही हो रहा है.

सरकार अब झूठी बाते करना बंद कर दे. अगर अखिलेश यादव निकाय चुनावों में प्रचार करते तो भाजपा की हालत खराब हो जाती.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here