दोषी नेताओं के राजनीतिक पार्टी बनाने पर SC सख्त, EC और केंद्र को दिया नोटिस

0
165

सुप्रीम कोर्ट ने दोषी नेताओं से जुड़े मामले जारी किया नोटिस

नई दिल्ली:LNN: सुप्रीम कोर्ट ने दोषी नेताओं से जुड़े एक मामले को लेकर दी गई एक याचिका पर सुनवाई कर रही है .

सुप्रीम कोर्ट ने करते हुए केंद्र सरकार और चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है.

सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका में कहा गया था कि दोषी पाए गए नेताओं के नई राजनीतिक पार्टियां बनाए जाने पर बैन लगाया जाए.

ऐसे लोग के राजीतिक कार्यालय का स्वामित्व खत्म कर दिया जाए.

इससे पहले भी मामले की सुनवाई के दौरान इस संविधान पीठ को सौंप दिए जाने पर विचार चल रहा था.

ये संविधान पीठ यह तय करती कि ऐसे मामलों में किस वक्त नेताओं की सदस्यता खारिज की जाएगी.

उस व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति दी जा सकती है, जिसके खिलाफ गंभीर आरोप है.

दरअसल, मामले पर सवाल लगातार उठ रहे हैं कि क्या उस व्यक्ति को चुनाव लड़ने की अनुमति दी जा सकती है.

गौरतलब है कि 5 जनवरी को याचिका दायर की गई है.

गंभीर मामलों में अदालती कार्रवाईयों का सामना कर रहे कई नेता चुनाव लड़ते हैं और जीत भी जाते हैं.

ऐसे में यह तय करना जरूरी है कि ऐसे नेताओं की सदस्यता कब खारिज की जा सकती है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here