‘ओखी’ तूफान की चपेट में दक्षिण भारत के तमिलनाडु और केरल के कई हिस्से

0
322

इस तूफान को ओखी नाम बांग्लादेश ने है दिया

नई दिल्ली:LNN: ‘ओखी’ तूफान की वजह से दक्षिण भारत में आई परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं.

चेन्नई, मदुरई, कन्याकुमारी व अन्य क्षेत्रों में ‘ओखी’ तूफान की वजह से भारी बारिश के चलते स्कूलों को बंद कर दिया गया है.

कोच्चि में नेवी की 5 शीप्स ‘ओखी’ तूफान की वजह से को हालातों पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया है.

साथ ही लक्षद्वीप पर 2 शीप्स स्टैंडबाय पर रखी गई हैं.

बचाव कार्य में जुटी नेवी ने कहा कि नौसेना के सी किंग हेलिकॉप्टर की मदद से 8 लोगों को बचाया गया है.

जिनमें से दो की हालत बेहद नाजुक है.

बोइंग पी 8आई विमान आईएनएस ने करीब 7 लोगों को बचाया.

प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ की टीम रवाना

नेवी ने कहा है कि खोज के लिए जल्द ही नौसेना सागर हेलीकॉप्टर लॉन्च किया जा रहा है.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीआरएफ के डीजी से बात कर ओखी तूफान के बारे में जानकारी ली.

प्रभावित इलाकों में पहले से ही एनडीआरएफ की टीम रवाना हो चुकी है.

8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए हैं और करीब 45 मछुआरे अभी भी लापता हैं.

वहीं केरल में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है.

इससे पहले मौसम विभाग के एक अधिकारी ने मुताबिक तूफान से हवा की गति 65-75 किमी प्रति घंटा होने की आशंका जताई.

अधिकारी ने कहा था कि इससे समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं.

दक्षिणी तमिलनाडु के कन्याकुमारी, तूतीकोरिन और रामनतपुरम मछुआरों को  समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई.

तटीय क्षेत्रों में मछुआरों को अगले 24 घंटों तक समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई.

इस तूफान को ओखी नाम बांग्लादेश ने दिया है.

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ओखी तेज बारिश और हवाओं के साथ लक्षद्वीप की ओर भी बढ़ रहा है.

Follow us on Facebook.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here